Monday, October 25, 2010

स्टॉप डैम बनाने का नया अनुभव

२१ अक्टूबर २०१० को ग्राम तिलाई डांड में स्टॉप डैम बनाकर हम लोगो को नया अनुभव मिला ! कुछ कर दिखाने की अभिलाषा ने ही हमें यह कम पूरा करने में मदद की ! करीब ८०- ९० बोरियो की मदद से बनाया गया यह बांध गाव के लोगो की खेती में तथा सामान्य उपयोग के लिए काम आएगी जिससे उनकी गर्मी के दिनों में होने वाली पानी के दिक्कतों से निज़ात मिल जाएगी ! अब हम लोग राहत की साँस ले रहे है और दिल में ख़ुशी का अनुभव हो रहा है ! ये अनुभव सच में शानदार है !

No comments:

Post a Comment